देश में अगले साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. कांग्रेस के लिए ये इलेक्शन बाकियों पार्टियों से ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब में उसे अपनी सरकार बचाए रखने की चुनौती है तो गोवा में पिछली बार की जीती बाज़ी को हासिल करने का दबाव, वहीं यूपी में अस्तिव बचाए रखने की लड़ाई लड़नी है.. पंजाब में जितना नुकसान सियासी दल कांग्रेस का नहीं कर रहे उससे ज्यादा खुद कांग्रेस के नेता कर रहे हैं.. एक बार फिर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने CM चन्नी को घेरा है.. क्या कहा इस बार सिद्धू ने, आइए जानते हैं..